Uttrakhand

भूमि अधिकार सम्मेलन को विशाल रूप से आयोजित करने का निर्णय

भूमि अधिकार सम्मेलन को विशाल रूप से आयोजित किया जाएगा : आनन्द सिंह नेगी

हल्द्वानी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 31 वें दिन भी जारी रहा। बागजाला गांव की आठ सूत्रीय मांगों में सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन में भागीदारी की गई।

अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, आज जिस तरह से सैकड़ों लोगों ने धरने में भागीदारी की है वह बता रहा है कि यह आंदोलन सफल होकर रहेगा। 20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में विशाल भूमि अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बागजाला समेत तमाम वन भूमि, नजूल भूमि, कच्ची जमीनों पर दशकों से बसे हुए लोगों द्वारा भागीदारी कर अपनी दावेदारी पेश की जायेगी।

31वें दिन के धरने में किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड मेंबर रोहित कुमार, बिंदुखत्ता कांग्रेस कमेटी के पुष्कर सिंह दानू, कुंदन सिंह मेहता, प्रदीप बथ्याल, गिरधर बम, रमेश कुमार, गोविन्द बल्लभ भट्ट, सुल्तानगरी के मोहन सिंह, बची सिंह कपकोटी समर्थन देने पहुंचे। धरने में डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डा कैलाश पाण्डेय,गोपाल सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह नयाल, गोपाल सिंह बिष्ट, अनीता अन्ना, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top