
लखनऊ, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सीतापुर की कृष्णा कुमारी समेत 51 स्कूली बच्चों व अन्य रिट याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई पूर्ण की। एकल पीठ ने प्राइमरी स्कूलों के विलय के विरुद्ध दाखिल याचिकाओं में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अनुज कुदेसिया और मुख्य स्थायी अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखा। याचियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.एल.पी. मिश्रा और अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा ने अपनी दलील प्रस्तुत की। सुनवाई के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के अधिवक्ता पूरे समय उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एल.पी. मिश्रा ने बताया कि याचिकाओं पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट की एकल पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही स्कूली बच्चों के पक्ष में फैसला आएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
