
हरिद्वार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मनसा देवी पर्वत से भीमगोडा क्षेत्र में काली मंदिर के निकट आज शाम बोल्डर व मलबा आ जाने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। हरिद्वार से देहरादून व ऋषिकेश रेलवे ट्रैक करीब एक घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान रेलवे विभाग ने युद्ध स्तर पर काम कर रेल ट्रैक से मलबा हटाया। हालांकि इस बीच यात्रियों को बसों द्वारा देहरादून व ऋषिकेश भेजे जाने की व्यवस्था की गई थी, किंतु उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे मलबा गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। रेलवे अभियांत्रिकी विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के अंदर मलबे को हटाकर रेलवे ट्रैक को क्लियर कर दिया। इस बीच ऋषिकेश-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रीशेड्यूल करना पड़ा।
गौरतलब है कि मनसा देवी पहाड़ी के इस हिस्से में लगातार भूस्खलन जारी है। इन बरसातों में चार बार मलबा आने से रेल यातायात अवरुद्ध हो चुका है। हालांकि मलबा रोकने के लिए रेलवे प्रशासन में यहां पर लोहे के बड़े-बड़े गार्डर लगाकर बैरिकेटिंग की है, इसके बावजूद बड़े-बड़े बोल्डर आने से यह बैरिकेडिंग टूट जाती है और रेल यातायात बंद हो जाता है। कई बार तो सड़क मार्ग भी बंद हो जाने से भीम गौड़ा और हरिद्वार के बीच संपर्क कट जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
