
हिसार, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के दयानंद कॉलेज की डिबेटिंग सोसायटी की ओर से एल्युक्यूशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता डिबेटिंग सोसायटी प्रभारी डाॅ. शम्मी नागपाल के नेतृत्व में हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने बुधवार काे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को आलोचनात्मक चिंतन, दृढ़ विश्वास के साथ बोलने और अपने क्षितिज को व्यापक बनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों को इस प्रकार का मंच प्रदान करता है जिससे उनमें आत्मविश्वास में वृद्धि व नेतृत्व कला का गुण विकसित हो सके। अतः अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों को इससे लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम संचालिका डाॅ. शम्मी नागपाल ने बताया कि डिबेटिंग सोसायटी का उद्देश्य छात्रों में विचारों की स्पष्टता व संचार कौशल विकसित करने में मदद करना है साथ ही उन्होंने छात्रों को वक्तृव्य कला के गुर भी सिखाएं। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं ने बेबाकी से अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के अंत में क्रमशः प्रथम मिशा बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय लक्ष्या कुंडु बीए तृतीय वर्ष को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिबेटिंग सोसायटी की को-कन्वीनर डाॅ. छवि मंगला, डाॅ. सुरेन्द्र कुमार, डाॅ. चेतन शर्मा, डाॅ. नीरू बाला, डाॅ. हेमंत शर्मा, मैडम शालू रानी, डाॅ. सुमंगला वशिष्ठ उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन डाॅ. माया द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डाॅ. छवि मंगला व डाॅ. सुमंगला वशिष्ठ द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
