
रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई।
बुधवार की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष और ईडी की ओर से बहस पूरी हो चुकी है। इससे पहले ईडी ने दाहू यादव समेत छह आरोपियों के विरुद्ध पूरक आरोप पत्र दायर किया है। यह पूरक आरोप पत्र रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दाहू यादव 18 जुलाई 2022 को रांची स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के बाद से गायब है। करीब तीन साल से अधिक समय से जांच एजेंसियां उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने दाहू को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ था। ऐसे में पुलिस, ईडी और सीबीआई ने दाहू यादव को वांटेड घोषित कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
