जम्मू,, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
जिला पुलिस गांदरबल की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आज सरकारी बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल कंगन में “राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बल द्वारा शांति, सुरक्षा और राष्ट्रीय विकास में दिए जा रहे योगदान को सामने लाना था। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में एएसपी गांदरबल ओवैस लोन, एसएचओ कंगन लतीफ अली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रतिभागियों के विचारपूर्ण संबोधन की सराहना की और कहा कि छात्र समुदाय समाज और पुलिस के बीच सहयोग और विश्वास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं व प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन आयोजकों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
