Assam

जुबीन गर्ग की मौत: सिंगापुर से आए दो असमिया प्रवासियों से सीआईडी की पूछताछ

मीडिया से बातचीत करते हुए सम पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख और सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता।

गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच में मंगलवार को एक और अहम मोड़ आया, जब सिंगापुर से दो असमिया प्रवासी पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय पहुंचे।

विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख और सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अभिमन्यु तालुकदार और तन्मय फूकन नाम के दोनों एनआरआई ने जांच में सहयोग के लिए गुवाहाटी स्थित सीआईडी मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई।

सूत्रों के अनुसार, तन्मय फूकन ने वह यॉट बुक की थी जो इस मामले के केंद्र में है, जबकि अभिमन्यु तालुकदार — जो सिंगापुर असम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं — को फूकन ने पहले ही यॉट पार्टी के बारे में सूचित किया था। एसआईटी अब पार्टी से जुड़े सभी पहलुओं और वार्ताओं की जांच कर रही है।

दोनों ने मंगलवार को सीआईडी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए हैं, जिनसे जांच को नए सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

अब तक सात असमिया प्रवासी अपने बयान एसआईटी को दे चुके हैं। इससे पहले रूपकमल कलिता, जलोंगसत नार्जारी, परिक्षित शर्मा और सिद्धार्थ बोरा से पूछताछ की गई थी, जिनमें से तीन ने सीजेएम कोर्ट में भी अपने बयान दर्ज कराए। वहीं 13 अक्टूबर को भास्करज्योति दत्ता से भी लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई थी।

एसआईटी अधिकारियों के अनुसार, टीम इस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि घटनाक्रम की सटीक श्रृंखला को स्थापित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top