Haryana

हिसार : राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित कार गड्ढों में गिरी,चालक की मौत, पत्नी गंभीर

हादसे में घायल महिला को अग्रोहा मैडिकल कॉलेज ले जाते अस्पताल कर्मी।
फ्लाईओवर से गिरी कार का निरीक्षण करते सदर थाना प्रभारी एसआई सुमेर सिंह।

सिरसा डेरे में सत्संग में भाग लेने जा रहा था कार सवार दंपति

हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाणी केंदू फ्लाईओवर के

समीप एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी। इससे कार सवार

दंपति गंभीर घायल हो गए। राहगीरों व आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल दंपति

को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने कार चालक दिल्ली निवासी

45 वर्षीय विजय मलिक को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी 35 वर्षीय ज्योति की गंभीर

हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दंपति

की एक बेटी बताई जा रही है।

सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह के अनुसार दिल्ली निवासी विजय अपनी पत्नी ज्योति

के साथ कार में सवार होकर बुधवार को सिरसा में अपनी बहन व डेरे में होने वाले सत्संग

में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी कार ढाणी केंदू फ्लाईओवर के उपर पहुंची

तो अचानक से उनकी कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी और कार सवार दंपति

गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह के अनुसार विजय मलिक की कार

के पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने डायल 112 पर फोन कर हादसे की जानकारी दी थी। कार चालक

ने बताया कि हादसे का शिकार हुई कार उसकी कार के आगे ठीक से चल रही थी लेकिन अचानक

से बिना किसी व्यवधान के अनियंत्रित कार फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। थाना प्रभारी सुमेर

सिंह ने बताया कि कार में मिले मोबाइल फोन व डाक्यूमेंट्स के आधार पर मृतक के परिजनों

को सूचना दे दी गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top