पलवल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के गांव कलसाड़ा में एक परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा, जब हाई स्कूल के चौकीदार रामचंद्र के पोते-पोती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान नियति (13) और कपिल (12) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को बच्चों की मां मीरा ने आलू-गोभी की सब्जी और पूड़ी बनाई थी। दोनों बच्चों ने खाना दो बार खाया। देर रात करीब 12 बजे अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई। पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें स्थानीय क्लिनिक लेकर पहुंचे, जहां इंजेक्शन लगाने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। बच्चों को गले में दर्द और घुटन की परेशानी भी होने लगी।
इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर हथीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। जांच अधिकारी सुरेखा ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
