Uttar Pradesh

करंट की चपेट में आए डाक कर्मी की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत गोड़सर सरपती गांव में गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे 55 वर्षीय डाक कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। गांव निवासी शिवसागर पुत्र हीरामणि घर पर फैन का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे। इसी दौरान वह विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आकर तड़पने लगे।

परिजन ने तुरंत उन्हें पीएचसी विजयपुर सर्रोंई पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. पुनीत अग्रवाल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक शिवसागर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में कर्मचारी थे। उनकी असामयिक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top