Bihar

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत

रोते बिलखते परिजन

भागलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्ररपुर के समीप हुए सड़क हादसे में घायल किसान की मौत सोमवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई।

मृतक की पहचान बांका जिले के मीरनगर निवासी टिंकू कुमार यादव (42) के तौर पर हुई है। परिजन ने बताया कि टिंकू यादव अपनी बाइक से गोराडीह बाजार जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। घायल को गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। सात घंटे तक बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद बरारी थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। पूरा परिवार सदमे में हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top