Uttar Pradesh

बंधी में डूबने से विक्षिप्त किशोर की मौत, गांव में छाया मातम

मीरजापुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के भेड़ी गांव स्थित बंधी में डूबने से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर की मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य के अनुसार, भेड़ी निवासी मोहित का 15 वर्षीय पुत्र सोनू मानसिक रूप से परेशान था और अक्सर गांव में इधर-उधर भटकता रहता था। सोमवार की शाम वह अचानक लापता हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव के बाहर स्थित बंधी के किनारे उसके कपड़े मिलने से परिजन चिंतित हो उठे।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन के दौरान सोनू का शव बंधी में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top