
गौतमबुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्ध नगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 के पास एक व्यक्ति रविवार रात को शराब के नशे में असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया। इस घटना में नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात को विनीत ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना दी कि उसका 30 वर्षीय भाई कुलदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी सेक्टर 105 मूलनिवासी जनपद कानपुर देर रात को असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया। इस घटना में उसे चोट लगी तथा नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी