
मीरजापुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के परसौना गांव में मंगलवार की शाम तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परसौना गांव निवासी दिलीप का छोटा पुत्र अनमोल (12) शाम को गांव के बच्चों के साथ बस्ती से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित तालाब पर खेलने गया था। वहां सभी बच्चे नहाने लगे। इसी दौरान अनमोल गहरे पानी में चला गया। साथ गए बच्चे घर लौट आए, लेकिन अनमोल वापस नहीं आया। देर रात तक खोजबीन के बाद परिजनों ने तालाब में तलाश की। बुधवार सुबह तालाब में शव उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
