कोलकाता, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत युवक की पहचान मुस्ताकिन मोल्ला (22) के रूप में हुई है, जो उत्तर 24 परगना के हाड़ोआ थाना क्षेत्र का निवासी था। जानकारी के मुताबिक, वह मंगलवार रात न्यूटाउन से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की आमने-सामने टक्कर एक अन्य तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से हो गई। टक्कर के बाद मुस्ताकिन सड़क पर गिर पड़ा और पीछे से आ रहा मिक्सिंग प्लांट का डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पोलेरहाट थाने की पुलिस और भांगड़ ट्रैफिक गार्ड मौके पर पहुंचे। हालांकि, मृतक का शव उठाने के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उनका आरोप था कि पोलेरहाट-पाकापोल रोड की लंबे समय से बदहाल हालत बनी हुई है। जगह-जगह बड़े गड्ढे और अनियमित मरम्मत के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन की उदासीनता को इस मौत का जिम्मेदार ठहराया।
स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की तत्काल मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन का सहारा लेने को बाध्य होंगे। पुलिस हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
