Uttar Pradesh

अधेड़ पर पेड़ गिरने से मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना की फोटो

अमेठी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में एक पेड़ सोमवार की रात साइकिल से घर जा रहे अधेड़ पर गिरने से मौत हो गई।

मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि

वार्ड नंबर आठ रामनगर नयाकोट निवासी ओम प्रकाश मिश्रा बीती रात बाजार से घर वापस लौट रहे थे। तभी कस्बे के गल्ला मंडी से सटे पूरे भवानी चरन गांव में नहर से पहले सड़क के किनारे स्थित एक आम का पेड़ अचानक ओमप्रकाश मिश्रा के ऊपर गिर पड़ा। जिसमें दबाकर ओमप्रकाश (56) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल ओमप्रकाश को पेड़ के नीचे से निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top