
झुंझुनू, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए राजस्थान में झुंझुनू जिले के एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड करने के प्रयास का वीडियो बनाया। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। उद्देश्य था कि रील वायरल हो जाएगी और व्यूज बढ़ेंगे। लेकिन वीडियो अपलोड होते एटीएस अलर्ट हो गई। उन्होंने झुंझुनू पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद युवक को उसके घर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला जिले के बगड़ थाना इलाके का है। थानाधिकारी सुभाषचन्द्र ने बताया कि सुसाइड के प्रयास का वीडियो बनाकर सनसनी फैलाने का मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे उन्हें एटीएस से सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि अमन सैनी (19) पुत्र सुरेश सैनी निवासी वार्ड नम्बर 4 इस्लामपुर ने इंस्टाग्राम पर फंदा लगाकर सुसाइड करने के प्रयास का वीडियो बनाकर अपलोड किया है। इंस्टाग्राम पर डाली गई रील में युवक पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पूरी जानकारी जुटाने के लिए टीम गठित की। फिर इस्लामपुर में युवक के घर पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अमन ने बताया कि उसने फांसी का फंदा लगाने की यह रील केवल ज्यादा व्यूज और फॉलोअर्स हासिल करने के लिए बनाई थी। उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर एकाउंट है जिन पर वह व्यूज बढ़ाने के प्रयास कर रहा था। हालांकि सनसनी फैलाने और व्यवस्था को बाधित करने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश