West Bengal

मालदा के प्रवासी मजदूर का गुजरात में मौत, शव गुरुवार को पहुंचेगा पैतृक गांव

मालदा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । काम के बाद घर लौटते समय हादसे में मालदा के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए। हादसा गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ। मृत युवक का नाम नियामतुल्लाह (20) है। वह मालदा जिले के रतुआ-1 ब्लॉक के समसी ग्राम पंचायत के भगवानपुर गांव का रहने वाला था। प्रवासी मजदूर का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुचेंगी।

पीड़ित परिवार से रतुआ के विधायक समर मुखर्जी ने मुलाकात किये। इस दौरान विधायक ने मृतक मज़दूर के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और व्यक्तिगत मदद का आश्वासन दिया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लगभग एक महीने पहले नियामतुल्लाह और उनके दोस्त तनबीर आलम प्रवासी मज़दूर के रूप में काम करने अहमदाबाद गए थे। सोमवार शाम को काम से घर लौटते समय एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को बचाने की कोशिश में उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में नियामतुल्लाह और उनके दोस्त तनबीर आलम सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें लहूलुहान हालत में निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां मंगलवार सुबह नियामतुल्लाह की मौत हो गई। जबकि तनवीर आलम और अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। नियामतुल्लाह के माता-पिता समेत पूरा परिवार अपने बेटे को असमय मौत से शोक में है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top