हावड़ा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । दासनगर के कोना इलाके में गुरुवार सुबह एक आलू लदी वैन चला रहे 50 वर्षीय व्यक्ति आलोक नस्कर की एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारने के कारण मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दासनगर थाना अंतर्गत कोना इलाके के निवासी आलोक नस्कर वैन में आलू लेकर बनारस रोड के कोना स्कूल चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े असीम दास से टकरा गई जिससे आलू सड़क पर फैल गए। गुस्से में असीम ने आलोक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने असीम दास को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह आरोपित को भीड़ से बचाया।
मृतक के परिजनों ने आरोपित को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
