Jharkhand

प्रिय रंजन होंगे बोकारो इस्पात संयंत्र के नए निदेशक प्रभारी

Photo

बोकारो, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी पद के लिए प्रिय रंजन के नाम की अनुशंसा की है। चयन प्रक्रिया के तहत कुल 12 प्रतिभागियों के साक्षात्कार के बाद रंजन को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

वर्तमान में वे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (परिचालन) के रूप में कार्यरत हैं। रंजन को इस्पात उद्योग में 32 वर्षों का समृद्ध तकनीकी और प्रशासनिक अनुभव है।

उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीआईटी सिंदरी से पूरी की और 1994 में इस्को इस्पात संयंत्र से सेल में अपने करियर की शुरुआत की।

अपने शुरुआती कार्यकाल में वे स्टील मेल्टिंग शॉप,पीपीसी जैसे प्रमुख विभागों में कार्यरत रहे। वर्ष 2016 में उप महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नति प्राप्त करने के बाद उन्होंने अधिशासी निदेशक (संकार्य) के तकनीकी सहायक के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 2017 में उनका स्थानांतरण सेल मुख्यालय, दिल्ली में हुआ, जहां उन्होंने चेयरमैन सचिवालय सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्ष 2024 में अधिशासी निदेशक (परिचालन) के रूप में पदोन्नति पाकर वे वर्तमान पद पर आसीन हुए। प्रिय रंजन की नियुक्ति से बोकारो इस्पात संयंत्र को उनके अनुभव और नेतृत्व का लाभ मिलने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top