
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना बीटा- दो क्षेत्र में बीती रात को कार में सवार होकर जा रहे दो छात्रों के ऊपर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली एक छात्र के पैर में लगी है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को देवांश पांडे उसका साथी आशीष चौधरी जो की एक कॉलेज से लाॅ की पढ़ाई कर रहे हैं, अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे ,तभी उनकी कार में तरुण भाटी, फराज आदि ने मुक्का मार दिया। उन्होंने कार में मुक्का मारने का कारण पूछा तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बीच तरुण भाटी ने अपने एक अन्य साथी को मौके पर फोन करके बुला लिया। उसने आते ही गोली चला दी। गोली आशीष के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
