Haryana

सोनीपत:बरात पर जानलेवा हमला,अस्पताल में हुई शादी की रस्में

सोनीपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के खंदराई गांव में एक विवाह समारोह उस समय हंगामे

में बदल गया जब पुरानी रंजिश के चलते दुल्हन के मौसेरे भाई ने बारात पर हमला कर दिया।

मारपीट में दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए, जिससे शादी की रस्में अधूरी रह गईं। स्थिति

बिगड़ने पर सभी को नागरिक अस्पताल गोहाना लाया गया। अंततः बुजुर्गों की मध्यस्थता

से अस्पताल में ही शादी की रस्मे पूरी करवाई गई और वहीं से दुल्हन की विदाई भी हुई।

खंदराई निवासी युवती की शादी महेंद्रगढ़ के अटेली मंडी क्षेत्र

के ताजपुर गांव निवासी युवक से तय हुई थी। शुक्रवार को सगाई कार्यक्रम के दौरान दुल्हन

के मौसेरे भाई की दूल्हे पक्ष से कहासुनी हो गई थी, जिससे उसने रंजिश के चलते रविवार

शाम जब ताजपुर से बारात खंदराई पहुंची, तो मौसेरे भाई ने अपने साथियों को बुलाकर बारात

स्थल पर दूल्हे व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। झगड़े में दूल्हा घायल हो गया और अफरा-तफरी

मच गई।

घायलों को तत्काल नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के साथ

ही विवाह की आगे की रस्में पूरी करने का निर्णय हुआ। गांव के बुजुर्गों ने सुलह करवाकर

दोनों पक्षों को शांत किया। इसके बाद गोहाना सिविल अस्पताल में दूल्हा-दुल्हन ने वरमाला

डालकर विवाह की रस्में पूरी कीं और अस्पताल से ही दुल्हन की विदाई भी हुई। यह घटना

पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई, जिसमें विवाह बंधन दर्द और धैर्य दोनों का गवाह

बना।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top