CRIME

मांस विक्रेता पर जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई

मांस विक्रेता पर जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई

लखीमपुर खीरी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीरा कोतवाली क्षेत्र में एक मांस विक्रेता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। रणा बाजार में चिकन-मटन की दुकान लगाने वाले मोहम्मद रईस अहमद पर आठ जुलाई को शाम 5 बजे 9 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला करने का प्रयास किया था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की थी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में एफआईआर दर्ज की है।

आरोपियों में नजीर पुत्र इमानू, वसीम पुत्र नजीर, इब्राहिम पुत्र हबीब, आरिफ पुत्र इब्राहिम, इसराइल पुत्र हबीब, हारून पुत्र इसराइल, कयूम पुत्र नजीर, युसूफ पुत्र नजीर और सद्दाम पुत्र नजीर शामिल हैं। ये सभी नब्बू पुरवा मजरा सोनारीपुर, चौकी पड़रिया के रहने वाले हैं।

पीड़ित की दुकान पर ग्राहकों की अच्छी आवक के कारण आरोपियों ने उसे धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा दुकान लगाई तो जान से मार देंगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

पीड़ित ने नाै जुलाई को ही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन वीडियो वायरल होने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। भीरा थाना क्षेत्र की पड़रिया चौकी के अंतर्गत रड़ा बाजार, नब्बूपुर बाजार और मालपुर में अवैध मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस इन अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top