
वाराणसी, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एक निजी चैनल के पत्रकार पवन जायसवाल ने चेतगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर खुद के साथ मारपीट करने की राजेंद्र जायसवाल और उसके पुत्र राहुल जायसवाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पवन जायसवाल ने तहरीर में कहा है कि दोनों पिता पुत्र ने मेरे द्वारा टेंगरामोड़ पर गांजा बेचे जाने का समाचार लिखे जाने पर मुझ पर चौकाघाट क्षेत्र में जानलेवा हमला कराया गया।
पत्रकार पवन ने बताया कि मुझे अज्ञात नंबर से फोन आया। जिस व्यक्ति ने अपना नाम सत्यम बताया, उसने कहा कि आप चौकाघाट आ जाइए। आपसे टेंगरामोड़ वाले समाचार के संबंध में बात करनी है। इस पर मैं मौके पर गया तो दो लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। मेरा मोबाइल तोड़ दिया। मुझे अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद मैं चौकी इंचार्ज को सारी बातें बताई और चेतगंज थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर हमला करने वाले अज्ञात लोगों एवं हमला करने वाले पिता पुत्र राजेंद्र एवं राहुल के विरुद्ध मुकदमा लिखने के लिए प्रार्थना की है।
पत्रकार पवन ने आगे बताया कि राजेंद्र जायसवाल और उसका पुत्र राहुल दोनों गांजा के बड़े तस्कर हैं। इनका कारोबार टेंगरा मोड़ में तो है ही, शहर के भी कई हिस्से में फैला हुआ है। इनके विरुद्ध पुलिस को गांजा मामले में आवश्यक रूप से कार्यवाही करनी चाहिए। मुझ पर हमला कराने के मामले में चौकाघाट क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की जांच करा कर तत्काल पुलिस को गिरफ्तारी करनी चाहिए।
वही चेतगंज थाना पर पत्रकार पवन के दिए हुए प्रार्थना पत्र को ले लिया गया है। इस सम्बंध में निरीक्षक का कहना है कि जांच पड़ताल कराकर कोई कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
