Maharashtra

आर्थर रोड जेल में जेल अधिकारी पर जानलेवा हमला

मुंबई, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई की आर्थर रोड जेल में जेल अधिकारी पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। एक कैदी के हमले में जेल अधिकारी राकेश चव्हाण घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब वे कैदियों के बीच हुई झड़प को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

आर्थर रोड जेल प्रशासन के अनुसार यह घटना शनिवार की है। चव्हाण को सिर पर चोट आई है और उनकी दाहिनी आंख के पास गहरी चोट लगी है। कैदियों में झगड़ा जेल की एक बैरक में हुआ। कैदी अफ्फान सैफुद्दीन खान दो-तीन अन्य कैदियों से भिड़ गया था। अधिकारी चव्हाण ने लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की इस बीच अफ्फान ने अचानक उन पर हमला कर दिया। चव्हाण को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हमले के बाद भी अफ्फान आक्रामक बना रहा। उसने जेल स्टाफ के काम में बाधा डाली और गाली-गलौज करता रहा। उसके खिलाफ एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस एंगेल पर भी जांच कर रही है कि कहीं मामला गैंगवार से तो जुड़ा नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top