Chhattisgarh

बालको में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला

घायल युवक

कोरबा, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बालको थाना क्षेत्र के लालघाट शराब भट्ठी के पास आज शुक्रवार दोपहर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला मंत्री पर कुछ लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसका मोबाइल फोन घटना के दौरान गिरकर गायब हो गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराना रिस्दा निवासी पीड़ित मजदूरी का कार्य करता है और संगठन में जिला मंत्री है। शुक्रवार दोपहर लगभग 1.30 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पंडाल के पास आरोपी शनि ठाकुर एवं उसके साथियों के साथ उसका विवाद हुआ था। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को सलाह देकर घर भेज दिया।

लेकिन करीब 2.30 बजे जब पीड़ित काम से लालघाट शराब भट्ठी के पास गया, तभी पूर्व जिला बदर शनि ठाकुर, इल्ले, राजा ठाकुर और अन्य साथियों ने उसे घेर लिया। गाली-गलौज करने के बाद आरोपियों ने लाठी, डंडा और रॉड से मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसका वीवो कंपनी का मोबाइल (नंबर 9755474899) कहीं गिरकर खो गया।

हमले में उसके चेहरे, हाथ-पैर, कान, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घटना को आसपास मौजूद कई लोगों ने देखा, जिनके बयान भी दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी सहायक उपनिरीक्षक माखनलाल पात्रे को सौंपी गई है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top