West Bengal

भद्रेश्वर नॉर्थ ब्रुक जुट मिल में गतिरोध समाप्त

बैठक के बाद किशोर केवट और अन्य

हुगली, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गत कुछ दिनों से भद्रेश्वर के नॉर्थ ब्रुक जुट मिल में चल रहा गतिरोध गुरुवार को कोलकाता के एन एस बिल्डिंग में हुए त्रिपक्षीय बैठक के बाद समाप्त हो गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि 10 अक्तूबर से मिल के काम शुरू हो जाएगा और यह 27 नवंबर से पहले की शर्तों के अनुसार होगा। मिल के स्पिनिंग विभाग के चल रहे समस्या को लेकर द्विपक्षीय चर्चा हुई है। इसको अगले सात दिनों के भीतर सुलझा लिए जायेगा।

उल्लेखनीय है कि नॉर्थ ब्रुक जुट मिल में स्पिनिंग विभाग में मजदूरों की छंटनी को लेकर गत 25 सितंबर से गतिरोध जारी था। पिछले कई दिनों से तृणमूल ट्रेड यूनियन के चांपदानी शहर के अध्यक्ष किशोर केवट के नेतृत्व में मिल गेट पर लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top