मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। अब परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 17 नवंबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह तारीख फिर से नहीं बढ़ाई जाएगी।
दसवीं की परीक्षा में बैठने वाले नियमित छात्रों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने होंगे। इसी तरह पुनर्परीक्षार्थियों, नामांकन प्रमाणपत्र प्राप्त निजी छात्र, उन्नयन योजना और आईटीआई के परीक्षा आवेदन पत्र अपने स्कूल के प्रधानाचार्यों के माध्यम से सामान्य तरीके से भरने होंगे। आवेदनों को www.mahahsscboard.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरने की अंतिम तारीख 17 नवंबर 2025 तक बढ़ाई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार