Haryana

रोहतक में व्यापारी की हत्या कर शव नहर के पास फेंका

दो दिन से लापता था व्यापारी

रोहतक, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव टिटौली निवासी एक व्यापारी की अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि दो दिन से व्यापारी लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार गांव टिटौली निवासी प्रवीन 13 अगस्त को गांव में जलघर के पास बने कमरे में सोने गया था, लेकिन सुबह वह कमरे में नहीं मिला। परिजनों ने काफी जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, उसके बाद परिजनों ने इस संबंध में सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

शुक्रवार शाम को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि गांव आंवल के पास नहर की पटरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान गांव टिटौली निवासी प्रवीन के रुप में हई।

पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार के निशान मिले है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

—-

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top