CRIME

हरदोई में भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या कर शव तालाब में फेंका

भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव तालाब से बरामद
भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव तालाब से बरामद

हरदोई,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हरदाेई जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बूथ अध्यक्ष की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद शव को तालाब में खूंटे से बांध दिया गया, ताकि वह ऊपर न आ पाए। शुक्रवार काे काश्तकार सिंघाड़े में नाव से दवा डालने निवाजबाड़ी तालाब में उतरे ताे शव काे बाहर निकाला, जाे लापता बूथ अध्यक्ष का निकला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

एडिशनल एसपी व वर्तमान में प्रभारी एसपी का पद संभाल रहे मार्तण्ड प्रकाश सिंह समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्हाेंने बताया कि शव की शिनाख्त मोहल्ला निहालगंजनिवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर (33) के रूप में हुई है। वह नाै दिन से लापता चल रह थे। पूछताछ पर काश्तकाराें ने बताया कि सिंघाड़े में नाव से दवा डालने निवाजबाड़ी तालाब में उतरे। इस दौरान नाव एक कपड़े में फंस गई, जब उन्होंने कपड़े को जोर लगाकर खींचा तो शैलेंद्र का शव बाहर आ गया।

घटना की जानकारी पर शैलेंद्र की पत्नी और परिवार के लाेग भी पहुंच गए। पति की माैत से इतना गुस्से में आ गई कि दौड़कर उन्हाेंने कोतवाल उमेश त्रिपाठी की वर्दी तक नोच ली। बवाल बढ़ता देख आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई। सूचना पाकर प्रभारी एसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। उन्हाेंने परिवार काे शांत कराते हुए कहा पुलिस कार्रवाई कर रही है मामले का जल्द खुलासा कर हत्याराें काे जेल भेजा जाएगा।

प्रभारी एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि 21 अगस्त को शैलेंद्र की बीयर की दुकान पर कुछ युवकों से मारपीट हुई थी। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचे, यानी तब से लापता थे। परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।—————-

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top