
सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के टिकियापाड़ा इलाके से एक युवक का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया। युवक का नाम कमल दास (21) है। वह पेशे से वाहन चालक था।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक को हाइड्रेन के ऊपर सिढ़ी में फंदे से लटका पाया। जिससे इलाके में सनसनी मच गई।
घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
