
गुवाहाटी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पार्किंग के अन्दर एक कार से कार चालक का शव बरामद होने के चलते इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग में कार के अंदर से शव उस समय बरामद किया गया जब कार चालक के परिजन और ट्रैवल एजेंसी द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया। ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी का कार चालक मुक्तरपुर निवासी धीराज रविवार सुबह गुवाहाटी के डाउन टाउन से रेलवे स्टेशन तक ग्राहक को छोड़ने के लिए गया हुआ था ।
इसी दौरान धीराज के परिजनों द्वारा मोबाइल पर धीराज से संपर्क नहीं होने के बाद इसकी जानकारी ट्रैवल एजेंसी को दी। ट्रैवल एजेंसी और परिजनों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को धीराज के मोबाइल लोकेशन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास स्थिति कार पार्किंग में मिला। जिसके बाद पुलिस की एक टीम पार्किंग में पहुंची पार्किंग में खड़े कार के अंदर से धीराज का शव परिजन और ट्रैवल एजेंसी के लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने बरामद किया।
शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, धीराज की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। अचानक हुए धीराज की मौत की वजह से परिजन काफी परेशान है ।.पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
