
धुबड़ी (असम), 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गौरीपुर में एक अज्ञात पुरुष का आधा सड़ा हुआ शव बरामद हुआ। शव गेरामारी पंचायत के तेलीपारा इलाके में मिला। स्थानीय लोगों को संदेह है कि युवक हत्या कर 17 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास फेंक दिया गया होगा। मृतक का चेहरा काफी सड़ा हुआ है।
गौरीपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करने के लिए उसे इसी बीच धुबड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस यह तय करेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने विभिन्न थानों में उसकी फोटो भेजी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
