शिवसागर (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के बकता मह खूंटी चाय बागान के पास से होकर गुजरने वाली नदी से लापता युवक का आज शव बरामद होने को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिले के मह खूंटी चाय बागान के 10 नंबर लाइन के पास से होकर गुजरने वाली दिरौ नदी में एक युवक का शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान चाय बागान के ही दिलनाथ कूर्मी के रूप में की गई है।
मृतक चाय बागान में स्थित अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में। हालांकि, वह अस्पताल से बीते गुरुवार से लापता था। अस्पताल में इलाज चल रहे युवक के लापता होने के बाद हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने नाराजगी जताई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
