
कूचबिहार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के सुनीति रोड स्थित एक लॉज से बीएसएफ जवान का रविवार सुबह शव बरामद किया गया है। बीएसएफ जवान का नाम नासिप एसएस (39) बताया गया है। लॉज रजिस्ट्रार के अनुसार, मृतक केरल का रहने वाला था।
सूत्रों के अनुसार, वह कूचबिहार के रूपनगर बीएसएफ कैंप से लॉज में आया था। पुलिस ने लॉज के बंद कमरे में बिस्तर से उनका शव बरामद किया। उनकी मौत कैसे हुई यह भी रहस्य बना हुआ है।
जिला पुलिस के अनुसार, मृतक जवान के कमरे से मानसिक बीमारी के इलाज के लिए दवाइयां बरामद हुई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मानसिक बीमारी की दवा ले रहे थे। हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है।
लॉज के मालिक सुदीप बनर्जी ने बताया,
बीएसएफ जवान शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे लॉज में आया था। रविवार को चेकआउट के दौरान हमने उसे आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं मिला तो हमने पुलिस को सूचना दी। बाद में लॉज के कमरे से बीएसएफ जवान का शव बरामद हुआ। बीएसएफ जवान के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। बीएसएफ जवान के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
