Uttar Pradesh

शहीद जवान का घर पहुंचा शव, उमड़ा जनसैलाब

फोटो

औरैया, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लद्दाख के सियाचिन में हिमस्खलन होने से बटालिक सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात जमौली गांव निवासी सैनिक मोहित कुमार बर्फ में दबने से शहीद हो गए। बुधवार को गांव में सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

जमौली निवासी मोहित कुमार (25) पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वे फिलहाल लद्दाख के बटालिक सेक्टर में तैनात थे। सियाचिन में इसी दौरान उनके ऊपर अचानक बर्फ की ढांग गिर गई। जिसके नीचे वह दब गए। वहां तैनात अन्य जवानों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला तथा आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान सैनिक मोहित कुमार की मौत हो गई। मोहित कुमार के शहीद होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को सेना के जवान फूल मालाओं से सजी गाड़ी में मोहित कुमार के पार्थिव शरीर को लेकर उसके पैतृक गांव जमौली पहुंचे। यहां उनके घर क्षेत्रवासियों का भारी जनसमूह जमा हो गया।

इस दौरान पिता सुभाष चंद्र, मां, ज्ञानवती भाई व परिवार जनों का रो-रोकर बेहाल रहे। परिजन उन्हें हिम्मत बंधा रहे थे। इसके बाद मोहित कुमार की शवयात्रा पूरे गांव की परिक्रमा करने के पश्चात अंत्येष्टि स्थल पहुंची। वहां पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पिता ने मुखाग्नि दी। शहीद मोहित कुमार की शवयात्रा में डीएम, एसपी, आर्मी कर्नल मैश कृष्णा उन्नी, विधायक प्रदीप यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, नगर पंचायत कंचौसी राजेंद्र सिंह राजू समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top