Jharkhand

आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव

प्लांट के बाहर बैठे परिजन

रामगढ़, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में आलोक स्टील प्लांट में एक महिला मजदूर की मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने प्लांट के बाहर 48 घंटे तक जमकर हंगामा किया। मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को देर रात तक लोग धरने पर बैठे रहे। प्लांट प्रबंधन की ओर से पांच लाख के मुआवजा की घोषणा की गई , तब जाकर शव उठा। शुक्रवार की सुबह महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार, बुढ़ाखाप, करमा निवासी आशो देवी (57) पति रामेश्वर महतो आलोक स्टील फैक्ट्री में बतौर ठेका महिला मजदूर काम करती थी। आशो देवी को सोमवार की दोपहर कार्य के दौरान अचानक सीने में दर्द शुरू हुआ। घटना की सूचना पर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मामले की जानकारी पर परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रांची रोड स्थित दी होप अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को महिला आशो देवी ने दम तोड़ दिया।

महिला की मौत के बाद शुरू हुआ था आंदोलन

इधर घटना के बाद जेएलकेएम समर्थित नेता व कार्यकर्ता, ग्रामीण और परिजनों की ओर से 30 लाख रुपया मुआवजे, पेंशन एवं आश्रित परिवार को नौकरी देने की मांग को लेकर वार्ता शुरू हुई। पहली वार्ता विफल के बाद अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू किया था। 48 घंटे के बाद वार्ता सफल रही फिर आंदोलन समाप्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top