बांकुड़ा, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर थाना अंतर्गत खीरी गांव के रामचक मोड़ इलाके में सोमवार सुबह एक नहर के से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान भोला चक्रवर्ती के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक का शव एक मोटरसाइकिल के ऊपर पड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए बिष्णुपुर जिला अस्पताल भेज दिया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह खीरी गांव के कुछ लोग जब मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो उन्होंने रामचक इलाके की नहर में एक युवक को बाइक के साथ मुंह के बल गिरा हुआ देखा। तुरंत इसकी सूचना कोतुलपुर थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक भोला चक्रवर्ती मधुबन गांव का निवासी था। रविवार रात वह बाइक से मधुबन से कोतुलपुर की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि उसी दौरान हादसा हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
