
प्रयागराज, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पीपलगांव के समीप रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक का शव पाया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव निवासी गोलू 35 वर्ष पुत्र निरंजन लाल का शव शनिवार को रेलवे लाइन पर पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
