Uttar Pradesh

रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव

शव के पास बैठकर रोते बिलखते परिजन

कानपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । महराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीगांव और सरसौल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महाराजपुर के बदुआपुर गांव में रहने वाले हरि पाल किसान हैं। उनके परिवार में बड़ा बेटा रविकांत पाल (25) छोटा बेटा शशिकांत और विवाहित बेटी रूबी है। पिता ने बताया कि मंगलवार को रविकांत हाथी गांव स्थित श्री नंदेश्वर मंदिर के दर्शन करने की बात बोलकर घर से निकला था। कुछ घंटे बाद पुलिस ने सूचना दी कि हाथी गांव रेलवे क्रासिंग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रविकांत का शव मिला है। बेटे के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन बोले कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है।

पुलिस ने जब घटनास्थल का जायजा लिया तो मौके से उन्हें मृतक का मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर और सबूतों के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।————-

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top