Uttar Pradesh

वाराणसी में युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर छानबीन करते पुलिस अफसर

वाराणसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के अर्दलीबाजार दूधसट्टी के निकट मंगलवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोटाें के निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बल्लू पुत्र जोगेन्द्र निवासी गोलघर कचहरी के रूप में हुई। उन्हाेंने बताया कि युवक की मौत सड़क हादसे में होने की संभावना है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही माैके पर पहुंचे मृतक के भतीजे कल्लू पुत्र संजय ने मीडिया को बताया कि चाचा (बल्लू) नशे का आदी था और अपने मकान को बेच चुका था। वह नशे की हालत में अर्दली बाजार चौराहा या मस्जिद के पास पड़ा रहता था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top