Uttar Pradesh

रेलवे क्रॉसिंग के पास युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव

उरई कोतवाली

उरई, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय युवक अमन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को घर से निकला था और उसका शव कई घंटे बाद बुधवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला। पुलिस ने मौत का कारण अज्ञात बताते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक अमन के पिता हरगोविंद सिंह ने बताया कि उनका बेटा अमन मंगलवार की शाम करीब 5 बजे घर से निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने उसे ढूंढना शुरू किया। इस दौरान उन्हें सुबह करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि करमेर क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव पड़ा है। परिवार के लोग जब वहां पहुंचे तो उन्होंने अमन को मृत पाया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी हरी शंकर चंद का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि अंतिम रिपोर्ट पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा