CRIME

लखनऊ : नहर में मिला युवक का शव

थाना की फाेटाे

लखनऊ, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे थाना निगोहां के गौतमखेड़ा के पास नहर में एक युवक का शव मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला। मृतक की पहचान मोहनलालगंज के शंकरबक्श निवासी रामनरेश ने बेटे शनि रावत (24) के रूप में हुई है। मामले में परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पूछताछ के लिए दो लाेगाें को हिरासत में लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top