
गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के खानापाड़ा में सोमवार सुबह फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव मिला।लोगों ने सुबह शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर इस घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की गर्दन पर जुबिन गर्ग क्षेत्र के स्वयंसेवक का पहचान पत्र लटका हुआ देखा गया।
लोगों के अनुसार किसी ने युवक की हत्या कर उसे वहीं फेंक दिया और घटना को अलग रूप देने की कोशिश की। इसके अलावा, उसी स्थान पर कई असामाजिक गतिविधियां, शराब, ड्रग्स और अन्य असामाजिक गतिविधियों की रिपोर्ट भी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई है। युवक ने हाफ पैंट और शर्ट पहने हुए था और उसकी अनुमानित उम्र 30 वर्ष बतायी गयी है। युवक के शव के पास 50 रुपये का नोट भी पाया गया है।
फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर युवक की पहचान तथा जांच काे आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।
पिछले 5 दिनों में गुवाहाटी में चार शवों के मिलने की घटनाएं हुई हैं। बीते शाम को भी गुवाहाटी के निकटवर्ती मालाबारी में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया था। गुवाहाटी के रुक्मिनी गांव में भी एक युवक का शव पाया गया था। इसके एक दिन पहले गुवाहाटी के हाथीगांव के लक्ष्मीनगर में भी एक युवती का शव मिला था। इस प्रकार की घटनाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राज्य की राजधानी अब अपराधियों का स्थल बन गई है। ड्रग्स, चोरी, ठगी और हत्याओं का केंद्र बन चुकी है।—————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय