Delhi

खजूरी खास में मिला युवक का शव

नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के खजूरी खास इलाके में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक को सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देखा गया। घटना गली नंबर 26, सी-ब्लॉक की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत

नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान खजूरी खास निवासी राजी अहमद (33) के रूप में हुई है। फिलहाल खजूरी खास थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 6:21 बजे थाना खजूरी खास में सूचना मिली कि गली नंबर 26 में एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने तुरंत क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की। मौके से अहम सबूत जुटाए गए। वहीं घायल युवक को जीटीबी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस अधिकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की अन्य यूनिट घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है।

————-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top