CRIME

बिरमा नदी में मिला युवक का शव

दो दिन बाद हो सकी शव की पहचान हमीरपुर, 31 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गांव की तलहटी में बहने वाली बिरमा नदी में एक युवक का शव पानी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकवाया गया। मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सीएचसी के शव गृह में रखवा दिया है।

सीओ राजीव प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है और शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत होता है। युवक की पहचान महोबा जिले के चरखारी थाने के अटकोहा गांव निवासी मुन्ना लाल (23) पुत्र देवकीनंदन के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पिता राठ में राजमिस्त्री का काम करते हैं। मुन्ना लाल भी रोजाना राठ आकर मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने पुलिस से मामले ही जांच कराने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top