Haryana

जींद: नहर में डूबे युवक का शव बरामद

मौके पर मौजूद लोग।

जींद, 29 जून (Udaipur Kiran) । नरवाना से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर पर नहाने के दौरान डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद बरामद हुआ है। घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर आगे युवक का शव फूल कर ऊपर तैरता मिला।

मृतक युवक नहर के तेज बहाव में बह गया था। गोताखोर, ग्रामीणों के अलावा स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम शनिवार दोपहर बाद से युवक को तलाश रही थी।

गौरतलब है कि मूल रूप से बड़ौदा गांव और हाल आबाद में जींद के अमरेहड़ी रोड पर रहने वाला दिनेश शुक्रवार शाम को पांच बजे के करीब अपने 5 दोस्तों के साथ नरवाना से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर पर नहाने के लिए गया था। बडनपुर के पास नहर पर दोस्तों के साथ नहाने लगा तो वह तेज बहाव में बह गया।

दोस्त उसे पानी से बाहर नहीं निकाल पाए। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई और पुलिस को सूचित किया गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दिनेश को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दिनेश का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दिनेश शादीशुदा है और उसको डेढ़ साल का बच्चा भी है।

दिनेश का एक भाई आस्ट्रेलिया में रहता है। दिनेश कंपीटिशन टेस्टों की तैयारी कर रहा था और कोचिंग भी लेता था। दिनेश के परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दिनेश को नहर में ढूंढा लेकिन नहीं मिला तो शनिवार को प्रशासन से मदद मांगी।

शनिवार दोपहर बाद एसडीआरएफ की टीम व गोतखोर पहुंचे। देर शाम तक भी दिनेश का शव नहीं मिला। रविवार सुबह सूरबरा गांव के पास युवक का शव फूल कर ऊपर आया तो लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद युवक के शव को निकाल कर नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मृतक के शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top