
नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह रेलवे लाइन के पास घनी झाड़ियों से एक युवक का शव मिला। सुबह मिली पीसीआर कॉल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। जांच में मृतक की पहचान अंगद (32) के रूप में हुई। वह बसई दारापुर में रहता था और मूल रूप से संत कबीर नगर (उप्र) का निवासी था। मृतक लकड़ी पॉलिश का काम करता था और मायापुरी की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि अंगद रविवार रात तक घर नहीं लौटा था। लगातार फोन करने के बावजूद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। परिवार ने सोचा कि वह शायद दोस्तों के साथ रुका होगा, लेकिन सुबह तक घर न पहुंचने पर वे चिंतित हो उठे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इधर सोमवार सुबह करीब सात बजे एक व्यक्ति रेलवे लाइन के पास से गुजर रहा था, तभी झाड़ियों में पड़ी एक लाश पर उसकी नज़र गई। करीब जाकर देखने पर उसने मृतक की पहचान अंगद के रूप में की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने बताया कि मृतक के गले पर एक गहरा धारदार हथियार का घाव पाया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मृत्यु स्वाभाविक नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। प्राथमिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी