Haryana

गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर दो टुकड़ों में मिला युवक का शव

-प्लेटफार्म नंबर-3 पर मिले शव की पहचान करने में जुटी जीआरपी

गुरुग्राम, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुक्रवार को दो टुकड़ों में कटा युवक का शव मिला। शव की सूचना मिलने पर प्लेटफार्म पर यात्रियों में भी हडक़ंप मच गया। सूचना पाकर जीआरपी भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की शव की पहचान कराने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह प्लेटफार्म नंबर-3 के ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है। शव दो टुकड़ों में कटा हुआ था। जैसे ही यात्रियों ने शव देखा तो वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। शव को देखकर हडक़ंप मच गया। लोगों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। जांच अधिकारी सूरत पाल ने बताया कि गुरुवार की आधी रात के समय उन्हें सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर-3 के ट्रैक पर एक शव पड़ा है। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक का शरीर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं सका। शव को फिलहाल मॉच्र्युरी में रखवाया गया है, जहां उसकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यदि 72 घंटे के भीतर मृतक की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस नियमानुसार पोस्टमॉर्टम करवाएगी। घटनास्थल से कोई ऐसा सामान नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आत्महत्या की है या यह हादसा हुआ है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top