
–तीन दिन से था लापता था युवक
फतेहपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन बुजुर्ग गांव के मजरा दुर्गा का डेरा निवासी ललित निषाद उर्फ गोलू (22) पुत्र श्रीनारायण तीन दिन पहले मिर्ची बेचने के लिए मदरी गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 पर भी दी थी।
आज सुबह खेतों के तरफ टहलने गए ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में खड़े आंवले के पेड़ पर युवक का शव लटकता देखा तो ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
परिजनों ने बताया कि ललित सूरत में एक धागा फैक्ट्री में काम करता था और दीपावली से कुछ दिन पहले ही घर आया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों से ललित की पुरानी रंजिश चल रही थी और उसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही चांदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी विनोद पटेल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। प्रथमदृष्टया अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार